Lockdownz: SBI के खाताधारकों को बड़ी राहत, 3 महीने के लिए नहीं देना होगा EMI | वनइंडिया हिंदी

2020-03-27 1

India's biggest bank, the State Bank of India (SBI) on Friday announced that all term loan EMIs will be deferred by three months automatically. That means EMIs for all your home loans, car loans, personal loan/term loans get deferred by three months.

एसबीआई ने अपने खाताधारकों को राहत देते हुए उन्हें अगले तीन महीने के लिए ईएमआई भरने से राहत दे दी है। लॉकडाउन की वजह से आने वाली आर्थिक चुनौती से लड़ने में लोगों को मदद मिले इसके लिए बैंक ने अगले तीन महीने की ईएमआई को स्वतः राहत दे दी है। आरबीआई की घोषणा के बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को ही घोषणा कर दी कि सभी टर्म लोन की अगले तीन महीने की ईएमआई को तीन महीने के लिए टाला जा रहा है।

#CoronavirusLockdown #Covid-19 #SBI #EMIRelief

Videos similaires